Election Talks

कांग्रेस ने अपने 43 उम्मीदवारों के नामों वाली दूसरी लिस्ट भी कर दी जारी


2024 Loksabha Election: Congress Candidates Second List:

कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के निमित्त आज 12 मार्च 2024 को अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी सार्वजनिक कर दी है। आपको बता दें कि शुक्रवार 08 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में राहुल गाँधी को केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस की दूसरी सूची में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गेहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

कांग्रेस की दूसरी सूची के 43 उम्मीदवारों में 7 जनरल, 13 OBC, 10 SC, 9 ST और एक मुस्लिम उम्मीदवार को कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव का टिकट सौंपा है। बता दें कि इस लिस्ट में कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं के नामों की घोषणा करने की जगह अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के साथ हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कास्वां को चूरू लोकसभा सीट से टिकट दिया है। इसके साथ उत्तराखंड की टिहरी सीट से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसेला, गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, जोरहाट से गौरव गोगोई और सिल्चर से सुर्ज्या खान को भी टिकट दिए जाने की भी घोषणा हुई है।

आपको बता दें कि कांग्रेस के इन पूर्व मुख्यमंत्रियों से कांग्रेस ने 2024 का चुनाव लड़ने के लिए विचार किया था। लेकिन इन सभी के मना करने के बाद इनके बेटों को उसी सीट से कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। बता दें कि इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की सूची में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल था। माना जा रहा है कि हरीश रावत के भी मना करने के बाद अब उनके बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस हरिद्वार से लोकसभा का टिकट दे सकती है। राजस्थान से सचिन पायलट ने भी लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया है लेकिन उन्होंने वादा किया है कि वो अपना पूरा ध्यान इस समय लोकसभा चुनाव पर ही केंद्रित करेंगे।

To Top