नई दिल्ली कांग्रेस में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। रोजाना अपडेट मिलता है कि आज लिस्ट सामने आएगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस में 50 से 55 टिकट पर फाइनल हो गए हैं लेकिन 15-20 टिकटों पर मंथन चल रहा है और सहमति नहीं बन पा रही है।
ऐसे में पार्टी पूरे मंथन के बाद ही टिकट जारी करना चाहती है। जिसके लिए एक नई कमेटी का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है। कांग्रेस टिकट बांटने के बाद बगावत के माहौल से बचना चाहती है और इसलिए टिकट जारी करने से पहले सभी बिंदुओं पर गौर कर रही है।सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली में इस वक्त कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है और माना जा रहा है कि जिन सीटों पर सहमति बन गई है उसकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।