Rudrapur news: रुद्रपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे हड़कंप मच गया है। जहां देहरादून से यात्रियों को लेकर काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश की गई। रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का खंभा रखा मिला। ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से साजिश विफल हो गई। लोको पायलट ने दूर से पोल देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने समय रहते खंभे को ट्रैक पर देख लिया और ट्रेन को रोक दिया। ( Conspiracy to overturned train near Rudrapur )
लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ
बता दें कि घटना बुधवार देर रात की है। जब बुधवार रात करीब 10 बजे देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी-जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा देखा। ट्रेन उस समय रुद्रपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले होम सिग्नल की वजह से धीमी गति से चल रही थी। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय पर रोक लिया। ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रैक से लोहे का पोल हटाकर ट्रेन को रुद्रपुर स्टेशन पहुंचाया। ( Conspiracy to overturned Naini-doon jan shatabdi train near Rudrapur failed )
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी की टीमें यूपी पुलिस के साथ मिलकर साजिश करने वालों को चिह्नित करने में जुटी है। ( Iron pole found on track )