देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में खुले में शौच के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। सरकार लोगों से टॉयलेट बनाने में आर्थिक मदद कर रही है और इनका इस्तेमाल करने को कह रही है। समय समय पर जन जागरूकता अभियान के बावजूद कुछ लोग समझने और सुधारने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं एक आरक्षी को दीवार पर शौच करना महंगा पड़ गया। दरअसल सोमवार को देहरादून स्थित पुलिस लाइन में 32वां सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग इस कार्यक्रम से जुड़े थे। मंच पर सड़क सुरक्षा और नियम-कायदों को लेकर खूब भाषण दिए जा रहे थी। इसी दौरान आरक्षी नवीन भारद्वाज पुलिस लाइन की बैरक की दीवार पर शौच करते हुए पाए गए। जिसे देख एसएसपी योगेंद्र रावत ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़े:देवभूमि की किसान बेटियां,लाखों की नौकरी छोड़कर नैनीताल में दो बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप
यह भी पढ़े:कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट
कार्यक्रम के बाद एसएसपी योगेंद्र रावत ने दूसरे पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कोई इस तरह की हरकत ना करे। विभाग में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर भविष्य में भी कोई पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल
यह भी पढ़े:80 लाख की रुपए में बना रहा है टेस्ट ड्राइव रूट,पहले से ज्यादा TOUGH हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना