Rajasthan News:

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान
हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि अगर सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, तो समाज ने उनकी “चमड़ी उधेड़ी” है। यह बयान राजस्थान की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चाओं का कारण बना हुआ है।
विजय बैंसला ने पायलट का समर्थन किया
बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर हारने वाले किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने कहा कि वह और उनका समाज सचिन पायलट के साथ हैं। विजय बैंसला ने पायलट की खुलकर तारीफ की, जिससे राजस्थान की राजनीति में और भी हलचल मच गई है।
सचिन पायलट की चुप्पी और बयान
सचिन पायलट ने इन दोनों नेताओं की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, हालांकि उनके समर्थकों और विरोधियों के बीच इस विषय पर राजनीति का खेल जोरों पर है।
राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान पायलट ने कहा, “राजनीति में हर दल की भूमिका होती है, जो कड़वा खून का घूंट पीकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। ऐसे नेता लंबे समय तक याद किए जाते हैं।” पायलट ने यह भी कहा कि 2004 में जब वह पहली बार संसद गए थे, तब संवाद का तरीका बहुत अलग था, लोग गंभीरता से सुनते थे, जबकि अब संसद का तरीका बदल चुका है।
साक्षरता और बच्चों के भविष्य पर पायलट का जोर
सचिन पायलट ने कहा कि जीकेप भवन का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा देना है ताकि वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों की झिझक को दूर करने और उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिए काम करना होगा।
जीकेप भवन का शिलान्यास
गुरुवार को जयपुर में गुर्जर समाज के राजस्थान कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद द्वारा जीकेप भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सचिन पायलट मुख्य अतिथि थे, जबकि केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता विजय बैंसला भी शामिल हुए।
जीकेप भवन की अहमियत
पायलट ने कार्यक्रम में कहा कि जीकेप भवन में बच्चों को शिक्षा देने के लिए जरूरी संसाधन होंगे, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उन्होंने इस परियोजना को धरातल पर उतारने के महत्व पर भी जोर दिया।
