Nainital-Haldwani News

कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों से मांगी बैंक डिटेल्स, बुकिंग कैंसल कराने वालों को वापस मिलेंगे पैसे

कोरोना की वजह से रद्द हुई Corbett की बुकिंग, पर्यटकों को वापस मिलेंगे एक करोड़ रुपए

रामनगर: कोरोना महामारी ने पहली लहर से लेकर अब तक सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन कारोबार को पहुंचाया है। आपको याद होगा कि पिछले साल कोविड काल के चलते कॉर्बेट में कई सारे पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कैंसल कराई थी। पार्क प्रशासन ने उन सभी के पैसे लौटाने के लिए एक प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था। इसी प्रक्रिया में अब प्रशासन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है।

दरअसल कॉर्बेट प्रशासन ने कोविड काल में पर्यटकों की निरस्त हुई बुकिंग का पैसा वापस करने की पहल शुरू कर दी है। प्रशासन ने पर्यटकों से बुकिंग से संबंधित बैंक की डिटेल मांगी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पिछले साल 28 जून तक कॉर्बेट पार्क बंद रहा। सिर्फ डे विजिट ही नहीं बल्कि नाइट स्टे भी महामारी के कारण प्रभावित हुआ।

Join-WhatsApp-Group

जहां कई जोनों में नाइट स्टे 15 जून तक बंद रहा तो वहीं डे विजिट के लिए इन्हें 30 जून तक बंद रखा गया अब जिन पर्यटकों ने नाइट स्टे और डे विजिट की पहले से ही ऑनलाइन एडवांस बुकिंग करा ली थी। वह कॉर्बेट नहीं आ सके। उन पर्यटकों की बुकिंग का एक करोड़ रुपए वापस करने को पार्क प्रशासन ने सरकार को अनुमति प्रस्ताव भेजा था। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है।

जिसके बाद अब विभाग पर्यटकों को अवगत करा रहा है कि जिस बैंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया उसका खाता नंबर, आईएफएससी कोड, खाता धारक का नाम, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, परमिट की प्रति कार्यालय के ईटीयू सीटीआर-फॉरेस्ट-यूके निक.इन पर भेजी जानी है। उल्लेखनीय है कि एक बार पर्यटक अपनी डिटेल्स विभाग को भेजेंगे तो एडवांस बुकिंग कैंसिल होने से जो उन्हें नुकसान हुआ उसकी भरपाई हो सकेगी।

To Top