नैनीताल: कोरोना के नए वैरिएंट के आने के बाद पूरे देश और उत्तराखंड राज्य में चिंता बढ़ी हुई है। इसी बीच साल की शुरुआत भी बुरी खबर के साथ हुई है। उत्तराखंड में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं राज्य में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बता दें कि राज्य में लगभग तीन महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है।
बीते दिन जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की कुल संख्या 34 है। रविवार को मिले तीन संक्रमितों में दो मरीज देहरादून और एक मरीज नैनीताल में मिला है। जबकि, एक संक्रमित की मौत देहरादून में हुई है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले में 10 दिन बाद रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है।