Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में मतगणना, रामपुर रोड से आईटीआई तिराहा मार्ग जीरो जोन रहेगा

traffic divert
Ad

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर हल्द्वानी में गुरुवार का दिन खास रहने वाला है। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। सुबह 7 बजे से लेकर मतगणना पूरी होने तक शहर के कई मुख्य रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

ये रूट रहेंगे बंद:
पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान के मुताबिक, सरगम टेंपो स्टैंड से आईटीआई तिराहा तक का मार्ग जीरो जोन घोषित किया गया है। इस रूट पर किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी। इसके अलावा टीपीनगर तिराहा से एफटीआई तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा, मुखानी, जेल रोड, धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा, शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर इन सभी रास्तों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

इन रास्तों से होगी वैकल्पिक आवाजाही…..

जो वाहन रामपुर रोड से हल्द्वानी की ओर आना चाहें, वे टीपीनगर तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए बरेली रोड या कालाढूंगी रोड के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
वहीं सिंधी चौराहा से रामपुर रोड जाने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज के रास्ते से निकाले जाएंगे।

बस और मालवाहन यहाँ नहीं जा सकेंगे।
गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा के बीच बस और भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है।
इसी तरह, कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले सभी वाहन अब मुखानी चौराहा, जेल रोड तिराहा और कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए एफटीआई तिराहा की ओर मोड़े जाएंगे।

यहां होगी पार्किंग

मतगणना ड्यूटी में लगे अफसरों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों की गाड़ियाँ एचएन इंटर कॉलेज मैदान में खड़ी की जाएंगी।

उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के वाहन मेडिकल कॉलेज गेट से एफटीआई तिराहा की ओर बाईं साइड में पार्क किए जा सकेंगे।

पुलिस का अपील
शहरवासियों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर सहयोग करें और बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें…ताकि मतगणना प्रक्रिया शांति और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top