Chamoli News

देश का पहला पहाड़ी फास्टैग बैरियर बदरीनाथ में शुरू

Ad

बदरीनाथ (चमोली): बदरीनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अहम सुविधा शुरू हो गई है। अब बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्री वाहनों से लगने वाला इको टूरिज्म शुल्क फास्टैग के माध्यम से डिजिटल तरीके से लिया जाएगा। यह बैरियर बदरीनाथ से पहले देवदर्शनी नामक स्थान पर लगाया गया है और यह देश का पहला 10,279 फीट की ऊंचाई पर स्थापित फास्टैग बैरियर है।

इस सुविधा का वर्चुअल उद्घाटन जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने किया। यह कदम नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही उस समस्या का समाधान है, जिसमें मैनुअल शुल्क लेने के कारण यात्रा के दौरान वाहनों की लंबी लाइनें लगती थीं और श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती थी।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के अनुसार, इको टूरिज्म शुल्क की दरें पहले जैसी ही रहेंगी….

छोटे चौपहिया वाहनों से 60

टेंपो ट्रैवलर या मिनी बस से 100

बड़ी बस से 120

हेलिकॉप्टर सेवा पर 1000

इस प्रणाली को पार्क प्लस कंपनी के माध्यम से लागू किया गया है और 15 दिन के सफल ट्रायल के बाद इसे स्थायी रूप से शुरू कर दिया गया है। यह न केवल भुगतान प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाएगा…बल्कि यात्रियों को बेवजह की देरी और कतारों से भी छुटकारा मिलेगा।

Ad
To Top