
हल्द्वानी: हल्दूचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। स्थानीय व्यापारी रमेश दुम्का (65) और उनकी पत्नी कमला दुम्का (50) अपने घर की पहली मंजिल पर मृत पाए गए। बुधवार सुबह जब परिजनों ने कमरों के दरवाज़े खोले, तो दंपत्ति अलग-अलग कमरों में पंखों से लटके मिले, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, रमेश दुम्का पिछले कुछ समय से व्यापार में हो रहे नुकसान और बढ़ते आर्थिक दबाव से परेशान थे। इससे उनके मानसिक तनाव में निरंतर बढ़ोतरी हो रही थी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले प्रारंभिक साक्ष्य मामले को संदिग्ध बनाते हैं, और सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
दंपत्ति की अचानक मौत से स्थानीय व्यापारी समुदाय और निवासियों में गहरा शोक है। दुम्का परिवार अपनी विनम्रता और सरल स्वभाव के कारण इलाके में विशेष पहचान रखता था। घटना की जानकारी मिलते ही घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है, और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।






