Nainital-Haldwani News

रामनगर में बछिया के साथ अमानवीय हरकत, विशेष समुदाय का युवक गिरफ्तार


Ramnagar News: Police: रामनगर क्षेत्र के ग्राम चिल्किया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर गाय की बछिया के साथ अमानवीय हरकत करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Ad

चिल्किया निवासी मीना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार और मवेशियों के साथ गांव के एक बगीचे में रहती हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम जब वह अपने पशुओं को देखने पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि उनकी गाय की एक बछिया गायब है। इस पर उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर बछिया की तलाश शुरू की।

Join-WhatsApp-Group

तलाश के दौरान दोनों एक पुराने और सुनसान पड़े कमरे तक पहुंचे, जहां उन्हें पड़ोस के बगीचे में काम करने वाला युवक, वसीम (निवासी शामली, उत्तर प्रदेश), बछिया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। आरोप है कि युवक ने इस दौरान उन्हें गाली-गलौज कर डराने की भी कोशिश की और फिर मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पशु क्रूरता से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

To Top