Almora News

उत्तराखंड में स्कूटी दौड़ा रहा था नाबालिग, CPU ने पकड़ा और कट गया 25 हजार का चालान


Ranikhet news: Challan: उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है। ऐसे में अगर आपका नाबालिग बच्चा भी स्कूटी या अन्य कोई वाहन चलाता है तो उसे तुरंत मना करें। नहीं तो आप को हजारों रुपए का चालान भरना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला रानीखेत से सामने आया है। जहां मजखाली में चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा और उसके अभिभावक के खिलाफ 25 हजार का कोर्ट चालान किया गया। ( CPU cut challan of 25 thousand rupees )

स्कूटी को सीज कर दिया गया

बता दें कि रानीखेत के मजखाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक स्कूटी संख्या UK 01 B 6319 आती दिखाई दी। मजखाली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने स्कूटी को रोककर चेकिंग की तो स्कूटी चलाने वाले की उम्र कम प्रतीत हुई। जिस पर उन्होंने उसकी उम्र के बारे में पता किया तो वो नाबालिग निकला। जिसकी उम्र 16 वर्ष 5 महीना थी। ऐसे में वाहन चालक का नाबालिग पाए जाने पर स्कूटी को सीज कर दिया गया। ( CPU cut challan of 25 thousand rupees of minor for driving scooty in ranikhet )

Join-WhatsApp-Group

अभिभावक को मौके पर बुलाया गया

रानीखेत थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि स्कूटी चालक के नाबालिग पाए जाने पर अभिभावक को मौके पर बुलाया गया। और धारा 199 ए एमवी एक्ट (मोटर वाहन अधिनियम) के तहत 25 हजार रुपए का कोर्ट चालान कर दिया गया। वहीं, नाबालिग को अभिभावक के सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की हिदायत भी दी।

To Top