Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी CPU कर्मियों की तारीफ तो बनती है,सड़क पर गिरे युवक को पहुंचाया बेस हॉस्पिटल


हल्द्वानी CPU कर्मियों का तारीफ तो बनती है,सड़क पर गिरे युवक को पहुंचाया बेस हॉस्पिटल

हल्द्वानी: शहर में सीपीयू का काम यातायात व्यवस्था को स्वच्छ बनाए रखने की है। इसके अलावा सीपीयू के आने के बाद शहर के लोगों ने हेलमेट पहनना सीखा है। बदौलत सड़क हादसों में जान गंवाने का ग्राफ भी कम हो गया है। इसके अलावा सीपीयू अक्सर सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है। कई बार सीपीयू ने खोया हुआ मोबाइल, पर्स या फिर जरूरी सामान लोगों के पास पहुंचाया है। इसके अलावा रक्त दान में भी सीपीयू कर्मी भाग लेते हैं। इसी क्रम में रविवार को एक मामला सामने आया। तिकोनिया चौराहा पर सीपीयू कर्मी एसआई विक्रम सिंह और हरीश बुधलाकोटी चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक आदमी अचानक सड़क पर गिर गया है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। सीपीयू कर्मी घायल के पास पहुंते और ऑटो को रोका। घायल को बेस हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल की पहचान सोनू पुत्र केशवानंद तिवारी निवासी नई बस्ती हल्द्वानी के रूप में हुई । वह नैनीताल रोड स्थित एक कैफे में काम करता था। सीपीयू कर्मी एसआई विक्रम सिंह और हरीश बुधलकोटी ने सोनू से उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर पूरी जानकारी। इसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंचे। सोनू के परिजनों ने सीपीयू कर्मियों को सहायता के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते उनकी नजर सोनू पर नहीं पड़ती तो अनहोनी हो सकती थी। वैसे भी तिकोनिया चौराहे पर गाड़ियों की काफी भीड़ रहती है।

To Top