हल्द्वानी: नैनीताल में नए साल को लेकर लोगों के प्रति उत्साह दिखने लगा है। लोग नए साल को धमाकेदार अंदाज में बनाने को लेकर तैयारियों में जुट गए है। नैनीताल से लेकर रामनगर समेत पहाड़ी इलाकों में होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है। इसी के साथ शुरू हो गई है रामगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी। टी-20 क्रिकेट धमाके की शुरूआत नए साल के जश्न के साथ होगी। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रामगढ़ यूथ क्लब करवा रहा है। सभी मुकाबले श्री नारायण स्वामी इंटर कॉलेज रामगढ़ के मैदान पर खेले जाएंगे। इस क्रिकेट महांकुभ में कोई भी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम को 5100 रुपए की एंट्री फीस देनी होगी। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तो उपविजेता को 71 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट 2 जनवरी से शुरू होगा।
रामगढ़ यूथ क्लब के अनुसार ये युवाओं के लिए शानदार प्लेटफॉर्म है जहां वो अपनी प्रतिभा लोगों के सामने दिखा सकते है। इसीलिए पूरी प्रतियोगिता पूरे नियम कानून के साथ खेली जाएगी। टूर्नामेंट नॉक आुट के आधार पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगित में 32 टीमें भाग लेंगी। हम हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन कराते है। नए साल की शुरुआत के साथ क्रिकेट का रोमांच लोगों को काफी पसंद आता है। क्रिकेट को लेकर जिले के युवाओं में काफी क्रेज़ देखने को मिलाता है और जगह-जगह से लोग इसे देखने के लिए आते है। हम सभी दर्शकों का स्वागत करते है।
कोई भी क्लब या टीम टूर्नामेंट में शिकरत करना चाहती है तो नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकती है।
- राकेश कार्की,हल्द्वानी-7409495343
- लोकेश बिष्ट,नयुवाखान-8006757339
- भरत गिफ्ट सैन्टर, नयुवाखान-9927186563
- भुवन मेर,हल्द्वानी -8057420451
- सुरेश मेर,रामगढ़-965844835
- पूरन बिष्ट, रामगढ़-8006032231