Uttarakhand News

क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाएगा देवभूमि का अनुज !


हल्द्वानी: क्रिकेट में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी लगातार अपनी पहचान बना रहे है। देवभूमि उत्तराखण्ड से मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। मनीष पांडे मौजूदा टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं। आपकों याद दिला दे कि 2016 आईपीएल सीजन में पवन नेगी की बोली 8.5 करोड़ की लगी थी। वह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे।

Image may contain: 1 person, standing

इसी क्रम में रामनगर के अनुज रावत भी शामिल हो गए है।  अनुज का चयन दिल्ली की रणजी टीम में हुआ है।  अनुज का चयन बतौर विकेट बल्लेबाज हुआ है। इसके अलावा उन्हें  इंडिया ए की 11 सदस्यी टीम में शामिल कर लिया गया है जिसकी कमान ऋषभ पंत के हाथ में है।। इससे पहले अनुज का चयन दिल्ली की अंडर 19 टीम में चयन हुआ था। इस मौके को अनुज से शानदार तरीके से भुनाया और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह बेंगलूरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी ट्रेनिग ले चुके हैं ।दिल्ली में अनुज रावत ने विराट कोहली के राजकुमार शर्मा की एकेडमी में ट्रेनिंग ली है।

Join-WhatsApp-Group

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा के साथ अभ्यास करते हुए अनुज

अनुज के पिता वीरेंद्र पाल सिंह रावत किसान और माता आशा रावत ग्रहणी हैं।अनुज ने हल्द्वानी की कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी और रामनगर क्रिकेट एकेडमी से अपने खेल को निखारा और परिश्रम किया जिसका परिणाम उन्हें मिल रहा है। उन्हें कोच सतीश पोखरियाल का मार्गदर्शन मिला। अनुज के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।नुज को जिस समय यह सूचना फोन पर मिली वह अपने बड़े भाई प्रशांत रावत के निवास पर दिल्ली में थे। अनुज ने दिल्ली के द्वारका में बाल भवन इंटर नेशनल स्कूल से 12 तक की पढ़ाई पूरी की और 8 तक रामनगर में पढ़ें।

 

इसके अलावा आपकों बता दे कि हल्द्वानी के सौरभ रावत और आर्यन जुयाल भी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से खबरों में आए है। सौरभ उडीसा की रणजी टीम के सदस्य है। वहीं आर्यन को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए बीसीसीआई से बुलावा आया है। यह दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

To Top