नई दिल्ली: युवा पीढ़ी ने भारतीय टीम में दस्तक देनी शुरू कर दी है। पृथ्वी शॉ के बाद शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया में जगह बना ली है। इस चयन ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को शुक्रवार को सेलेब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने का फरमान सुना दिया गया। ऐसे में बीसीसीआई ने रविवार को इन दोनों खिलाड़ियों के बदले न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया। विजय शंकर दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। वहीं शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला है। गिल साल 2018 में न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्वकप में टीम इंडिया के हीरो रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी शतक की पारी ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था।
अंडर -19 विश्वकप में उन्होंने 124 की औसत से 372 रन बनाए थे और वो मैन ऑफ द सीरीज़ रहे थे। अपने इस प्रदर्शन के बल पर उन्होंने आईपीएल में एंट्री ली और केकेआर के लिए साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया।आईपीएल 11 के लिए हुई नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने 1.8 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2018 में वो 11 पारियों में 146.04 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाने में सफल रहे।
वहीं रणजी ट्रॉफी के हालिया सीजन में उनका बल्ला खूब चला। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मोहाली में 268 रन की पारी खेली। गिल ने अपनी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर युवराज सिंह को अपना फैन बना दिया है।युवराज ने कहा था, वो एक ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसकी बैटिंग देखना मुझे पसंद है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करनी चाहिए लेकिन ये बात इस पर निर्भर करती है कि उनका किस तरह ध्यान रखा जाएगा।