हल्द्वानी: संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दिन का पहला सेमीफाइनल अंडर-12 वर्ग में नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और मेजबान एसआरएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। एसआरएस क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी में राहुल खत्नी ने 18, राहुल ने 16 और प्रशांत ने 10 रन बनाए। नरसिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ओर से सचिन ने 3 और मनीष ने 2 विकेट हासिल किए।
नरसिंह क्रिकेट एकेडमी शुरुआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज ऋषभ 9 और जतिन 4 पवेलियन लौट गए। इसके बाद एसआरएस के गेंदबाजों ने के बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा और मजबूत कर लिया। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नरसिंह के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। नरसिंह की ओर से योगेश 13 और उदय ने 14 रन जरूर बनाए लेकिन वो टीम की नैया पार नहीं लगा सके और मुकाबला 8 रनों से एसआरएस के नाम रहा।
दिन का दूसरा मुकाबला एकलव्य क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ए के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। हिमालयन की शुरूआत अच्छी नहीं रही है और गुरसिमरन ने शून्य पर पलेवियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रक्षित डालाकोटी ने टीम को उभारा और टूर्नामेंट का तीसरा शतक जड़ा। रक्षित ने 69 गेंदों में 148 रन बनाए। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 5 छक्के लगाए। दूसरे विकेट के लिए रक्षित और तनुज ने 39 रन जोड़े जिसमें तनुज का 1 रन का योगदान था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल ने रक्षित का शानदार साथ दिया और 55 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 180 रनों की साझेदारी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य के बल्लेबाजों विकेट पर जरूर टिके लेकिन वह तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और पूरी टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान 127 रन बनाए और मुकाबला 92 रनों से हिमालयन के पक्ष में रहा। एकलव्य की ओर से बल्लेबाजी में गौरव बिष्ट ने 52 *और रोहित ने 40 रनों की पारी खेली। हिमालयन की ओर से आयुष,अभिनव और अकश ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।