Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड की शंकुतला का गजब का साहस, मगरमच्छ के मुंह से ऐसे बचाई अपनी जान


Uttarakhand news: उत्तराखंड से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। जहां उधम सिंह नगर जिले में खेत में काम कर रही महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। लेकिन महिला ने भी हार नही मानी और अपने साहस का परिचय देते हुए मगरमच्छ का डटकर सामना किया। ( Crocodile attack women in khatima )

दरांती लेकर भिड़ गई साहसी महिला

मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के अमाऊं निवासी ( 50 ) वर्षीय शकुंतला देवी बीते शुक्रवार की दोपहर को खेत में धान की निराई करने के लिए गई थी। खेत के एक हिस्से में पानी भरा हुआ था तभी अचानक से पानी में छिपे मगरमच्छ ने शकुंतला पर हमला कर दिया और उसके हाथ को मुंह में दबाकर गहरे पानी की ओर ले जाने लगा। जिसके चलते शकुंतला ने अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई लेकिन घरों के दूर होने के कारण उसकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। यह देख शकुंतला ने हार नही मानी और मगरमच्छ पर दरांती से जोरदार वार किया। शकुंतला के वार से मगरमच्छ ने उसका हाथ छोड़ दिया और गहरे पानी में चला गया। ( Crocodile attack women in khatima, Udham singh nagar )

Join-WhatsApp-Group

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल महिला को खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया है।

To Top