Nainital-Haldwani News

राशन कार्ड e-KYC की अंतिम तिथि पर उमड़ी भीड़, क्या आगे बढ़ेगी तारीख !

Ration Card e-KYC
Ad

Haldwani : Ration Card : e-KYC : Fair Price Shop : Nainital District : राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने के लिए साल के आख़िरी दिन भी लोगों की भीड़ सस्ते गल्ले की दुकानों पर उमड़ी रही। बुधवार 31 दिसंबर को ई-केवाईसी की अंतिम तिथि होने के चलते नैनीताल जिले भर में दिनभर लोगों का आवागमन जारी रहा।

कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच सुबह से ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर लोग लाइन में खड़े नजर आए। पीलीकोठी, देवलचौड़, जज फार्म, गौलापार समेत कई इलाकों में ई-केवाईसी के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। इसी का असर रहा कि जिले में सबसे अधिक 5066 ई-केवाईसी सत्यापन अकेले हल्द्वानी में दर्ज किए गए।

आंकड़ों की बात करें तो बुधवार को नैनीताल जिले में कुल 9518 लोगों ने अपनी ई-केवाईसी करवाई। हालांकि अब तक जिले में सिर्फ 63 प्रतिशत ई-केवाईसी ही पूरी हो सकी है। जिले में कुल 9 लाख 60 हजार 410 यूनिटों में से 6 लाख 12 हजार 225 यूनिटों का ही सत्यापन हो पाया है।

इस बीच ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि अभी बड़ी संख्या में पात्र राशन कार्डधारकों का सत्यापन बाकी है। अगर नाम कटे तो इससे उपभोक्ताओं के साथ-साथ राशन विक्रेताओं को भी नुकसान होगा।

वहीं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी ने कहा कि फिलहाल ई-केवाईसी बंद करने का कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन जिन लोगों ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है….वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें। ऐसा न करने पर उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top