देहरादून: कोरोना वायरस के मामले राज्य में कम हो गए हैं। कोरोना वायरस के नई वेरियंट डेल्टा प्लस को लेकर देश में चिंता है। ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और सरकार भी जल्दबाजी में पूर्ण अनलॉक पर फैसला लेने के मूड में नहीं है। हालांकि लोगों को कुछ छूट मिलने की बात कही जा रही है। उत्तराखंड में 29 जून तक कोरोना Curfew लागू है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना Curfew को 6 जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है।
उत्तराखंड कोरोना वायरस सुरक्षा हेतु वीकेंड Curfew लगाया गया है। सरकार इसी फॉर्मूले के साथ आगे बढ़ने का प्लान बना रही है। भविष्य में जारी होने वाले फैसलों में छूट को बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहा है। इसे 7 बजे किया जा सकता है। इसके अलावा वीकेंड पर राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों को खोलने का भी निर्णय हो सकता है।
पर्यटन कारोबार को राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रमुख पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार के लिए खोलने पर विचार तो किया जा रहा है लेकिन वीकेंड में Curfew और छूट एक साथ कैसे मिल पाएगी, इस पर संशय को दूर करना होगा। फिलहाल शनिवार और रविवार को राज्य में Curfew रहता है। दूसरी ओर कोरोना के नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश को लेकर पहले जैसी सख्ताई जारी रखेगी। उनके लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। वहीं शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना Curfew रह सकता है। व्यवसाय के अलावा सरकार स्कूलों को खोलने पर भी विचार कर रही है। इस पर भी पूरे उत्तराखंड की नजर बनी हुई है।