पिथौरागढ़: गंगोलीहाट से एक बड़ा ही अजब गजब मामला सामने आया है। दरअसल यहां बीते दिन कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए थे। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह हालात ततैया की वजह से बने थे। बता दें कि क्षेत्र में बीते कुछ समय से ततैया के आतंक से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हा। इसीलिए प्रशासन ने एक अनोखा प्लान बनाकर मुश्किल का हल निकाला है।
गौरतलब है कि गंगोलीहाट के मुख्य बाजार में काफी लंबे समय से ततैयों (Wasps) ने अपना छत्ता बना रखा था। लोगों पर हमला होने के कारण सभी दहशत में थे। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में काफी डर हो गया था। जिसके बाद एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला के निर्देश पर ततैयों के झुंड को नष्ट करने का खास प्लान बनाया गया।
गंगोलीहाट की पूरी बाजार को शाम को जल्दी बंद करा दिया गया और सभी से अपने घरों में रहने की अपील की। खिड़की दरवाजे भी बंद रखने का आग्रह किया गया। पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी। फिर विशाल मशाल बनाकर स्थानीय व्यापारी जगदीश सिंह बोहरा व सामाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र सुगड़ा ने उन्हें सावधानी पूर्वक नष्ट किया। बाद में सबकुछ सामान्य हुआ। यह मामला उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।