Viral

वेबसाइट पर नोट सेल किए जा रहे हैं, सबसे ज्यादा पोपूलर है ये सिरियल नंबर


नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि 10 रुपए का नोट 5 से 6 हजार रुपए तक बेचा जा सकता है। आप बोलेंगे ये कैसी बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा होता है। ई-बे वेबसाइट चैक करने पर हमने देखा कि 786 सीरीज़ के कई नोटों की बेचने के लिए प्लेस किया है। आप बोल सकते हैं कि नोट को सेल किया जा है। इसके अलावा वैश्विक मार्केट में अब कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो पुराने नोट और सिक्कों को ऊंची-ऊंची कीमतों पर बेचने का सपना साकार कर सकते हैं। कई देशों के लोग ऐसा करते हैं, वहीं हमने देखा कि भारतीय करेंसी भी वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।

ई-बे साइट पर प्लेस किया जाता है

वैसे नोट के सीरियल नंबर 786 को मुस्लिम समाज के लोग काफी पसंद करते हैं। लोग इसे लकी और पवित्र मानते हैं। घर में सुख समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोग इस तरह के नोट को खरीदना पसंद करते हैं। नोट को सेल करने के लिए सबसे पहले ई-बे साइट पर विक्रेता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां ग्राहक आपसे खुद संपर्क करेंगे। बस उन्हें आपका मूल्य पसंद आना चाहिए। ये सब तो आपको वेबसाइट पर जाकर ही पता चलेगा।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे सेल करें 786 का नोट

1. इसके लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.
2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करें.
3. अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
4. नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

To Top