Dehradun News

देहरादून एयरपोर्ट से दुबई, कोलंबो, मलेशिया, बैंकॉक समेत विदेशों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा


International flights, Jolly Grant Airport Dehradun:- राज्य उत्तराखंड में यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उत्तराखंड में आज यातायात व्यवस्थाओं द्वारा राज्य को ना केवल देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार अब यात्रियों का विदेशों तक पहुंचाना और भी आसान होने वाला है। बताते चलें कि उत्तराखण्ड सरकार जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से नेपाल के काठमांडू, सिंगापुर ,दुबई, कोलंबो मलेशिया ,बैंकॉक आदि के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जल्द ही कस्टम कार्यालय भी खोल दिया जाएगा। (Jolly Grant international airport)

देहरादून से संचालित होंगी विदेशी फ्लाइट्स

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे जैसे कि जॉलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट दोनो में अभी तक कस्टम कार्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस कारण यहां से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू नहीं की जा सकी। परंतु अब इस ही कमी को दूर करने के लिए देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोले जाने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड से अब पहली बार यात्री नेपाल के काठमांडू ,सिंगापुर ,दुबई, कोलंबो, मलेशिया और बैंकॉक के लिए सीधी हवाई सेवा का फायदा उठा सकते हैं। कस्टम कार्यालय खोले जाने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा मिलेगा और इनकी संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। बताते चलें कि कस्टम कार्यालय के संचालन पर होने वाले खर्चे को प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। (Uttarakhand International Airport)

कस्टम कार्यालय हेतु हुई बैठक

अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सामने लगातार ये मामला पेश किया जा रहा है। इस पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर सचिव सी. रविशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र ही जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम कार्यालय खोले जाने की बात सामने रखी है। इस सिलसिले में पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर ऑपरेटरों के साथ पहले दौर की बैठक भी हो चुकी है। (International flights from Uttarakhand)

To Top