देहरादून:साइबर ठगों ने परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर प्रमुख सचिव वन एवं शिक्षा आनंद बर्धन के बेटे से 1375 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। यह ठगी ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को लेकर की गई। सचिवालय से इसकी सूचना आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को दी गई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि प्रमुख सचिव के बेटे के नाम पर कोई आवेदन नहीं किया गया है और न ही फीस जमा कराई गई है।
यह भी पढ़े:नैनीताल में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, देखने को मिलेगा साहसिक खेलों का रोमांच
यह भी पढ़े:कोरोना का झटका,उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली जाने वाली पांच वॉल्वो बसों का संचालन रोका
इस संबंध में जब फौरी जांच कराई गई तो पता चला कि परिवहन विभाग की फर्जी साइट भी चल रही है, जिस पर लाइसेंस ही नहीं बल्कि परिवहन विभाग से जुड़े समस्त कार्यों के लिए आवेदन और भुगतान किया जा रहा है। इस पर आरटीओ ने एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद को तत्काल एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए। एआरटीओ ने पुलिस को तहरीर दी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब परिवहन विभाग में जालसाजी का मामला सामने आया है। चार माह पूर्व परिवहन विभाग में गाड़ियों के फर्जी इंश्योरेंस का मामला भी सामने आया था। उक्त प्रकरण में भी जांच कराई गई थी।
इन दिनों लाइसेंस की परीक्षा के लिए सीमित आवेदक बुलाए जा रहे हैं। इस वजह से परीक्षा देने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। परीक्षा के लिए चार से पांच माह बाद का समय मिल रहा है। ऐसे में कई आवेदक तो संभवत: यही सोचकर शांत बैठे होंगे कि परीक्षा के लिए सूचना काफी दिन बाद आएगी। अब जांच शुरू होगी तो माना जा रहा कि इस वेबसाइट पर बड़ी संख्या में ठगी के शिकार हुए आवेदक सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़े:हाईटेक सफर और जानवरों की सुरक्षा,एलिवेटेड रोड से होकर गुज़रेंगे देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पुलिस का ऑनलाइन कदम, अब सिपाही कर सकेंगे व्हाट्सएप पर शिकायत, नंबर जारी