Nainital-Haldwani News

बिंदुखत्ता बना खेल स्टेशन, एक एकेडमी से WUPL के लिए हुआ 6 खिलाड़ियों का चयन

Ad

Uttarakhand News: Cricket: WUPL: Bindukhatta: उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र बिंदुखत्ता की बेटियाँ आज अपनी मेहनत और समर्पण से पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही हैं। SMT. अमृती देवी क्रिकेट एकेडमी की छह प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों का चयन हाल ही में Women’s Uttarakhand Premier League (WUPL) के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल अकादमी के लिए, बल्कि पूरे बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

चयनित खिलाड़ी – कंचन परिहार, ज्योति गिरी, गायत्री आर्या, सिद्धि पांडेय, कल्पना वर्मा और वैशाली तुलेरा।
ये सभी खिलाड़ी हरीश पवार स्कूल, बिंदुखत्ता में संचालित SMT. अमृती देवी क्रिकेट एकेडमी में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सीमित संसाधनों वाले इस क्षेत्र में बेटियों को उच्च गुणवत्ता की कोचिंग देना अपने आप में एक प्रेरणादायक प्रयास है।

एकेडमी की मेहनत का परिणाम यह है कि कंचन परिहार, ज्योति गिरी और सिद्धि पांडेय को Western Railways, मुंबई में नौकरी मिली है। यह उपलब्धि इन खिलाड़ियों की लगन, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण है।

इससे पहले वर्ष 2021-22 में उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। उस टीम में अमृती देवी क्रिकेट अकादमी की पाँच बेटियाँ भी शामिल थीं, जिसने बिंदुखत्ता का नाम रोशन किया। यही नहीं, वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड को उसका पहला महिला क्रिकेट कप्तान भी इसी अकादमी से मिला था।

आज जब खेल करियर का नया विकल्प बन चुका है, तो यह अकादमी इस बात का सशक्त उदाहरण है कि यदि खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन और अवसर दिए जाएं, तो वे किसी भी मंच पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। बिंदुखत्ता की ये बेटियाँ पूरे उत्तराखंड और देश के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top