
हल्द्वानी में रंगीत आर्ट सेंटर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फेस्ट में ना सिर्फ भारत के बल्कि विदेशों के विख्यात आर्टिस्ट भी प्रतिभाग कर रहे हैं। वह अपने करियर से जुड़ी तमाम बातें युवाओं के सामने रख रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया के आर्टिस्ट David Frazer ने अपना अनुभव साझा किया। जो आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं।







