नैनीताल: नैनी झील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शनिवार सुबह को ठंड़ी सड़क पर घूम रहे स्थानीय लोगों ने एक शव को झील में तैरता पाया। सूचना के बाद झील पर स्थल पर पहुंची पुलिस ने नाव चालक गुलशन कुमार की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। इस दौरान जल पुलिसकर्मी सुमित कुमार भी मौजूद थे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि जहर खाने के बाद इस व्यक्ति ने झील में छलांग लगा दी। मृतक की पहचान गिरीश चंद्र पांडेय के रूप में हुई है। वह कालाढूंगी तहसील में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात थे।मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान है कि उसने आत्महत्या से पहले जहर भी गटका है।मृतक अपने परिवार के साथ कालाढुगी मे ही रहते थे जो 2 दिन पहले अपने घर नैनीताल आए थे और कल शाम से लापता थे।
पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इस पर मृतक के भाई ओखलकांडा में रेंजर व निकट बलरामपुर हाउस निवासी कैलाश पांडेय ने शिनाख्त की। कैलाश के अनुसार सुबह ही गिरीश कालाढूंगी से नैनीताल तहसील में काम के सिलसिले के बहाने घर से निकले थे। मृतक की पत्नी व छह वर्षीय बेटा है।
नैनीझील से निकाला गया शव देखे वीडियो अगली स्लाइड पर