Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में भारी बारिश, नैनीताल हाईवे में भी मलवा आया और अल्मोड़ा हाईवे हुआ बंद


 Rain IN HALDWANI: Almora Highway Closed: मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार शाम होते होते  हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई है। लगातार जिला प्रशासन की टीम लोगों को सचेत कर रही है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट ने हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते रकसिया और कलसिया नाले के किनारे रह रहे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा हाईवे भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर नैनीताल हाईवे में भी मलवा आया है।

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने बताया कि रविवार को जनपद में बहुत भारी बरसात का अलर्ट है। इसके लिए समस्त अधिकारी अलर्ट रहें । डीएम ने कहा कि भारी बारिश से पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की संभावनाएं हैं। अतः आम जनता से अपील है कि अति आवश्यक न हो तो पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और नदी, नालों, रपटों से उचित दूरी रखें ।

Join-WhatsApp-Group

समस्त अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है कि अपनी संवेदनशील सड़कों पर लगी मशीनों और भूस्खलन वाले स्थानों पर स्वयं विजिट करें, सभी टीमों को फील्ड में लगाएं। सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण करें, पर्याप्त मात्रा में पंप और मशीनों की व्यवस्था करें। राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार अपने क्षेत्रों के संवेदनशील ग्रामों में संपर्क स्थापित करते हुए प्रत्येक दो घंटे में कुशलता लेते रहें । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें । आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बीमार और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें । किसी भी इमरजेंसी में तत्काल अपने SDM /तहसीलदार और आपदा कंट्रोल रूम से संपर्क करें ।

To Top