Pauri News

पौड़ी के युवक ने जीते एक करोड़ रुपए, SBI में दीपक करते हैं चाय पिलाने का काम


देहरादून: फेंटेसी लीग ने कई लोगों की जिंदगी को बदला है। आईपीएल के शुरू होने के बाद इसका क्रेज काफी बढ़ जाता है। उत्तराखंड के युवा अपने क्रिकेट के ज्ञान की बदौलत करोड़पति बने हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले के फल्दा गांव के रहने वाले दीपक कुमार की किस्मत चमकी है।

पौड़ी के रहने वाले दीपक ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में dream11 में टीम बनाई। दीपक ने एक कांटेस्ट खेला था। दीपक परिवार का खर्च चलाने के लिए एसबीआई कल्जीखाल में चाय पिलाने का काम करते हैं लेकिन आईपीएल ने उनके दिन बदल दिए। उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं।

Join-WhatsApp-Group

दीपक कुमार का कहना है कि वह 2 साल से dream11 फेंटेसी एप में अपनी टीम बना रहे हैं लेकिन उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वह जीतेंगे। दीपक ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद 70 लाख रुपए उनके खाते में आ गए हैं।

दीपक इन रुपयों का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अब घर के हालात पहले से अच्छे हो जाएगें। दीपक से पहले भी उत्तराखंड के कई युवाओं ने लाखों रुपए जीते हैं। हालांकि अधिकतर युवा पर्वतीय जिले के हैं।

To Top