चमोली: क्रिकेट देखने और खेलने के शौकीन युवा आजकल इंडियन प्रीमियर लीग के माध्यम से घर बैठे खूब पैसे कमा रहे हैं। फेंटेसी ऐप से कई युवा हाल में मालामाल हुए हैं। अब पहाड़ के एक और युवा की किस्मत चमकी है। चमोली के सिमली गांव निवासी दीपक नेगी पंजाब और बेंगलुरु के बीच हुए मैच में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं।
मूल रूप से चमोली जिले के करणप्रयाग तहसील क्षेत्र के सिमली गांव के रहने वाले दीपक नेगी ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाई थी। उन्होंने 12 करोड़ वाली लीग में टीम बनाई थी और पहला स्थान हासिल किया इसके अलावा उन्होंने अन्य लीग में भी जीत हासिल कर कुल 1 करोड आठ लाख की धनराशि जीती है। यह खबर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर लेकर आई है।
बता दें कि दीपक ने अपनी 11 टीमें बनाई थी, जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए। 12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन की रैंक के साथ ही एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली। वहीं, 38 करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्होंने 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपए जीत लिए। दीपक नेगी के परिवार में इस सफलता के बाद जश्न का माहौल है।