Uttarakhand News

चंपावत के दीपक गडकोटी बने CA, आप भी दें बधाई


Champawat news: Deepkak gadkoti: उत्तराखंड के बेटे आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं।  राज्य के बेटे अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रहे हैं। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।आज हम जिस बेटे के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होने भी कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे पूरे राज्य को उनपर गर्व है। हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले के दीपक गडकोटी की। जिन्होंने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। और चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के अपने सपने को पूरा किया है। ( Deepkak gadkoti became Chartered Accountant )

परिवार में खुशी का माहौल

बता दें दीपक गडकोट मूल रूप से चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट के ग्राम रावल गांव के रहने वाले हैं। जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। दीपक के पिता उर्वा दत्त पूर्व मे मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर रहे हैं और वर्तमान में वह कृषि कार्य कर रहे हैं। वहीं दीपक की माँ एक गृहणी है। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई बहनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। दीपक की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ( Deepkak gadkoti from champawat became Chartered Accountant )

Join-WhatsApp-Group

To Top