देहरादून: जिस काम ने पहचान दी, शौहरत दी, उसी ने जिंदगी भी छीन ली। उत्तराखंड देहरादून के रहने वाले यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ। बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान अपने अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहे थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में भी और अनियंत्रित हो गई। वह निंजा ZX10R सुपरबाइक से यात्रा कर रहे थे जो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे में बाद चौहान के घर और मोहल्ले में मातम का माहौल छा गया है।
जानकारी के मुताबिक, अगस्त्य चौहान दिल्ली में यूट्यूबरों की मीटिंग के लिए देहरादून से जा रहे थे। उनके साथ अन्य बाइक राइडर भी थे। यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 10 बजे पाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनका हेलमेट सिर से निकल गया। सड़क पर सिर टकराने से उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त उनके साथी बाइक राइडर काफी आगे निकल गए थे। उनके हेलमेट के कई टुकड़े हो गए थे।
अगस्त्य चौहान ने छोटी उम्र में ही यूट्यूब के जरिये काफी नाम बना लिया था। वह यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम से चैनल चलाते थे। उनके पास बाइकों का अच्छा कलेक्शन भी था। कुछ वक्त पहले चौहान सुर्खियों में तब आए थे जब उत्तराखंड पुलिस ने स्टेंट मारने के चलते उन पर एक्शन लिया था।