नई दिल्ली:उत्तराखण्ड में क्रिकेट को लेकर फैंस की दिवानगी किसी से छीपी नहीं है। देवभूमि के लोग ऱाज्य के क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त होने का इंतजार कर रहे है। फैंस भी भारत के घरेलू क्रिकेट में उत्तराखण्ड की टीम को देखना चाहते हैं, लेकिन अभी भी उनको बीसीसीआई से हरी झंड़ी का इंतजार है। भले ही बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड क्रिकेट को मान्यता नहीं दी हो लेकिन आईसीसी ने देवभूमि के क्रिकेट फैंस के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के विशेषज्ञों ने देहरादून स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हरी झंडी दे दी है। इसी स्टेडियम में तीन जून से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आगामी टी-20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे।25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले देहरादून अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है।
शैमफॉर्ड स्कूल:प्रैक्टिकल बेस पढ़ाई से होगी छात्रों की नींव मजबूत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में विशेषज्ञों के दल के साथ स्टेडियम का दौरा किया था। इस दल में आईसीसी के विशेषज्ञ भी शामिल थे।विशेषज्ञों ने सभी सुविधाओं का जायजा लेने के बाद खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं के स्तर, मीडिया और प्रसारण जरूरतों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के तीनों प्रारूपों के लिए उपयुक्त पाया था। इसे हाल के समय में सर्वश्रेष्ठ स्थलों में से एक करार दिया गया। उत्तराखंड की राजधानी में स्थित यह स्टेडियम पहाड़ियों के बीच स्थित है। इसके आस-पास की खूबसूरती देखते ही बनती है।
बेसिक को मजबूत करने के इरादे से शुरू होगा नरसिंह क्रिकेट एकेडमी का नया सत्र
आईसीसी की ओर से क्रिकेट स्टेडियम को हरी झंडी मिलने से अब यहां अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों के लिए भी द्वार खुल गए। आईसीसी की ओर से भविष्य में प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज में इस स्टेडियम में भी मुक़ाबले हो सकेंगे। बीसीसीआई भी भारत मे होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों को भी यहां आयोजित कर सकता है। राष्ट्रीय स्तर के मैच जैसे रणजी आदि के मैच भी यहां होंगे। आईसीसी से हरी झंडी मिलने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है। सीएयू का सचिव पीसी वर्मा का कहना है कि दून के स्टेडियम को विश्व में पहचान मिलेगी। बड़े आयोजन से प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को भी सीखने को मिलेगा।