Dehradun News

दिल्ली जा रही देहरादून डिपो की बस पलटी, बाल-बाल बचे 40 यात्री


Uttarakhand news: Road accident: नावला से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां उत्तराखंड से दिल्ली जा रही बस नावला फ्लाईओवर के पास कार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। ( Dehradun depot bus overturned )

बस 40 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी

बता दें कि शुक्रवार दोपहर उत्तराखंड देहरादून डिपो की बस 40 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर नावला फ्लाईओवर के पास पहुंची तो तेज गति से आगे निकलने का प्रयास कर रही एक कार को बचाने के प्रयास में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। और सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में नोएडा की रहने वाली महिला मीना, उसका पुत्र प्रियांशु, बस का चालक इस्लाम मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि बस चालक इस्लाम बस को तेज गति से चला रहा था और बस पर उसका नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ। ( Road accident )

To Top