
Uttarakhand News: Dehradun: देहरादून की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ रोजगार का झांसा देकर युवतियों का शोषण किया जा रहा था। मामला तब उजागर हुआ जब एक पीड़िता ने साहस दिखाते हुए मीडिया से अपनी आपबीती साझा की।
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से युवतियों को नौकरी का लालच देकर बुलाया जाता था। भर्ती के नाम पर पहले उनसे रकम वसूली जाती, इसके बाद रात दस बजे के बाद उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कराने के लिए मजबूर किया जाता था।
पीड़िता ने बताया कि उसे कंपनी में बिलिंग काउंटर पर सिस्टम ऑपरेटर की नौकरी का ऑफर दिया गया था और 20 हजार रुपये मासिक वेतन का वादा किया गया था। लेकिन जब वह वहां पहुंची तो असली सच सामने आया। युवती ने किरण टम्टा और बबीता जोशी नामक दो महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उसका कहना है कि कंपनी में युवतियों से पुरुषों के साथ ऑनलाइन बातचीत कराई जाती थी और उन पर अनुचित दबाव भी डाला जाता था। पीड़िता का दावा है कि उन पर शारीरिक संबंध बनाने और पुरुषों से पैसे वसूलने तक का दबाव बनाया जाता था। हालात बिगड़ते देख वह मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाई।
इस प्रकरण में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के उजागर होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और युवतियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।






