Dehradun News

भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू होगी, हफ्ते में तीन दिन मिलेगी सेवा


Dehradun New Flight Detail: Bhuvneshwar-Dehradun-Srinagar Flight News:

पूरे उत्तराखंड ने देखा कि कैसे पिछले कुछ ही समय में पूरे प्रदेश में एयर कानेक्टिविटी बढ़ी है। देहरादून एयरपोर्ट से देश विदेश के लिए कई विमानों की उड़ान शुरू हुई है। इसी क्रम में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस को भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच उड़ान संचालन की स्वीकृति मिल चुकी है। यह पहली बार होगा जब देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इंडिगो का 186 सीटों वाला विमान आगामी छह फरवरी से इन तीन शहरों के बीच उड़ान भरना शुरू करेगा। देहरादून एयरपोर्ट के लिए यह एक और उपलब्धि है।

Join-WhatsApp-Group

इतने बजे विमान भरेगा उड़ान

इस उड़ान के शुरू होने से इन तीन शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को सीधी सेवा के साथ सुविधा भी मिलेगी और यात्रियों की संख्या में भी बढ़त देखने को मिलेगी। इंडिगो विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 9:05 बजे उड़ान भरकर देहरादून पहुंचेगा। देहरादून में यात्रियों को उतारने के बाद, यह विमान 9:45 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा। श्रीनगर से यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून लौटेगा और फिर 1:20 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगा।

विमान का किराया और उड़ान भरने के दिन

इस सेवा के तहत देहरादून से भुवनेश्वर का किराया 4,999 रुपये और देहरादून से श्रीनगर का किराया 4,696 रुपये निर्धारित किया गया है। किराया बुकिंग की स्थिति के अनुसार कम या अधिक हो सकता है। वर्तमान में यह उड़ान केवल सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उपलब्ध होगी। अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो इसे सप्ताह के सभी दिनों में संचालित किया जा सकता है।

उत्तराखंड में बढ़ते पर्यटन को देखकर लिया निर्णय

यह उड़ान केवल एक नया हवाई मार्ग नहीं, बल्कि देहरादून एयरपोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है। विंटर सीजन में आमतौर पर उड़ानों की संख्या में कमी देखी जाती है, लेकिन इस बार इंडिगो ने बंगलूरू के लिए एक अतिरिक्त उड़ान शुरू की है, और एयर इंडिया ने दिल्ली के लिए नई उड़ान शुरू की है। इन नए मार्गों से देहरादून एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इंडिगो की इस नई उड़ान के लिए टिकट बुकिंग पहले ही ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, जिससे यात्रियों को यह यात्रा और भी सुगम और सुविधाजनक होगी।

To Top