Dehradun News

उत्तराखंड का एयरपोर्ट बना पूरे देश की पसंद, सर्वे में पाया तीसरा स्थान


Pantnagar Airport to be developed as an International Airport soon

देहरादून: प्रदेश के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के एयरपोर्ट को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। बता दें कि पूरे भारत से 50 एयरपोर्ट को इस सर्वे में रखा गया था। इस सर्वे में यात्रियों के चुनाव के बाद देशभर के हवाईअड्डों को अलग अलग पोज़िशन दी गई। जिसमें उत्तराखंड को टॉप-3 में रेटिंग मिली है।

देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट उत्तराखंड का सबसे बड़ा और बेहतर एयरपोर्ट माना जाता है। अब इसी एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तराखंड को देशभर में ख्याति मिली है। ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (सीएसआई) और ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को पांच में से 4.78 अंक प्राप्त हुए हैं।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि इस रेटिंग के साथ जौलीग्रांट हवाईअड्डा अब देशभर के यात्रियों की तीसरी पसंद के रूप में उभरा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक डीके गौतम ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हर 6 महीने में यह सर्वे कराया जाता है।

इसी कड़ी में वर्तमान सर्वेक्षण जुलाई 2020 से 20 दिसंबर 2020 तक कराया गया। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को सार्वजनिक कर दी गई। निदेशक ने यह भी बताया कि जैलीग्रांट हवाईअड्डा 20 लाख यात्रियों के आवागमन वाली कैटेगरी में आता है।

लिहाजा उत्तराखंड की पसंद के अलावा पूरे भारत की पसंद बनना वाकई एक बड़ी कामयाबी है। उत्तराखंड वासियों को भी इस खबर पर गर्व महसूस करना चाहिए कि अब प्रदेश का एक एयरपोर्ट देशभर में मशहूर हो रहा है। इसे हरेक यात्रियों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

To Top