Uttarakhand News

भारत के लिए खेलेंगी प्रतिभा थपलियाल, एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप लिए हुआ चयन


देहरादून: बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में स्टार बनकर उभरी प्रतिभा थपलियाल का चयन अब भारत का नाम रौशन करने के लिए हुआ है। उन्हें एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तराखंड देहरादून की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल एशिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरने वाली एकलौती महिला बॉडीबिल्डर है। रविवार को इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल के बाद प्रतिभा का चयन किया गया है। नेपाल और साउथ कोरिया में होने वाली एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी प्रतिभा के कंधों पर होगी।

बता दें कि आगामी छह से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काडमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसके बाद 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन दोनों टूर्नामेंट के लिए ट्रायल गोवा में हुआ था, जिसमें पूरे भारत से 23 महिला बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभाग लेकिन चयन उत्तराखंड की प्रतिभा का हुआ।

Join-WhatsApp-Group

मूल रूप से पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की रहने वाली प्रतिभा राज्य पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं। उनकी कोशिश है कि वो एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीते।प्रतिभा ने बॉडी बिल्डिंग में मेहनत और जज्बे से पूरे देश में नाम कमाया है। कई लोग शुरू में चौंक गए थे कि वह दो बच्चों की मां है। उन्होंने घर की जिम्मेदारी के साथ ही उन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरू की और अब देश भर में विख्यात हो गई है। बॉडी बिल्डिंग में आने से पहले वो वॉलीबॉल के अलावा क्रिकेट भी खेल चुकी हैं।

To Top