Dehradun News

देहरादून: पार्किंग फुल होने पर मसूरी के लिए चलेगी शटल सेवा


Uttarakhand News: Dehradun: Ias Savin Bansal:देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को पुनः चालू करने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस योजना के तहत, किंक्रैग पार्किंग से पुस्तकालय और पिक्चर पैलेस तक शटल बस सेवा शुरू की जाएगी, ताकि पर्यटकों को सुगम आवागमन मिल सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, पुलिस विभाग को किंक्रैग में अपना कार्यालय स्थापित करने और कंप्यूटर नेटवर्क तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि सभी होटलों की पार्किंग क्षमता की सटीक जानकारी पुलिस के पास रहे। किसी होटल की पार्किंग फुल होने पर, वाहनों को किंक्रैग में ही रोका जाएगा और शटल सेवा के जरिए उन्हें आगे भेजा जाएगा।

Join-WhatsApp-Group

जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस को जिस भी संसाधन की जरूरत होगी, वह तत्काल मुहैया कराई जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी अनामिका, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी और नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारी मौजूद थे।

To Top