Champawat News

देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश,लोको पायलट ने बचाई यात्रियों की जान


Uttarakhand News: Railways: उत्तराखंड: उधमसिंह नगर में रेल हादसे की बड़ी साजिश

हादसे से पहले की घटना
उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में एक गंभीर रेल हादसे की साजिश रची गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से यह टल गई। घटना तड़के करीब तीन बजकर 29 मिनट पर हुई जब देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन अपने मार्ग पर थी।

Join-WhatsApp-Group

अज्ञात तत्वों की करतूत
जानकारी के अनुसार, अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर केबल के टुकड़े रख दिए थे। गनीमत रही कि लोको पायलट की नजर इन टुकड़ों पर पड़ गई, जिससे उन्होंने ट्रेन को तुरंत रोक दिया और अधिकारियों को सूचित किया।

जांच की प्रक्रिया
लोको पायलट ने घटनास्थल पर केबल के टुकड़े बनबसा स्टेशन अधीक्षक को सौंप दिए। रेलवे विभाग ने खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हैं।

उच्च अधिकारियों की कार्रवाई
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान के नेतृत्व में रेलवे फोर्स के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। खटीमा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर प्राप्त कर ली है।

भविष्य में सतर्कता
यह घटना रेलवे सुरक्षा के लिए एक गंभीर संकेत है और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

To Top