देहरादून: एक बार फिर 14 दिसंबर की मध्य रात्रि को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर शहर के 50 हजार घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में एक महीने में घरेलू गैस के दो बार दाम बनना बड़ी बात मानी जा रही है।गैस कंपनियों की ओर से एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे उपभोक्तओं को बड़ा झटका लगेगा। इस बार भी 50 रुपए घरेलू गैस में बढ़ाए गए हैं। इससे पहले इसी महीने दो दिसंबर को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी
यह भी पढ़े:उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इसी महीने दो तारीख को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपए बढ़ाए थे। दाम बढ़ने से 663.50 रुपए पर मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 713.50 रुपए हो चुकी है। बता दें कि अमूमन महीने की एक तारीख को रेट बढ़ते है। इस महीने दी तारीख को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से गैस के दामों में बढ़ोतरी की गयी। फिर 14 दिसंबर की मध्य रात्रि को घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई। ऐसे में महज 13 दिनों के अंतराल में गैस के दामों में 100 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
गैस कंपनी की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रुपए की बढ़ोतरी को है। इससे पहले तक कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1328 था, जो कि बढ़कर 1364 रु 50 पैसे हो गया है। सेल्स ऑफिसर आईओसी सुधीर कश्यप ने बताया गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए हैं। हालांकि बीते दो दिसंबर को भी 50 रुपए बड़े थे। पिछले 4 या 5 महीने से घरेलू गैस सिलेंडर के रेट नहीं बड़े थे। ऐसे में हो सकता है कि सरकार ने दामों को संतुलन करने के लिए रेट बढ़ाए हो।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी
यह भी पढ़े:अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन