Dehradun News

देहरादून में अनियंत्रित ट्रक कार शोरूम में घुसा, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Ad

Uttarakhand: Dehradun: देहरादून में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मोहब्बेवाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और कार शोरूम की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। इस हादसे में शोरूम परिसर में खड़ी कई नई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना सुबह उस समय हुई जब शोरूम बंद था और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। यही वजह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो बैठा। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा लापरवाही का नतीजा है या किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। सौभाग्य से इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति को नुकसान जरूर हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top