Dehradun News

उत्तराखंड:स्कूलो पर लगे आरोप, ईद के दिन बच्चों को पढ़ाई नमाज और घर से मंगवाया कोरमा !


देहरादून: राजधानी देहरादून में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ईद के मौके पर स्कूल प्रबंधकों ने एक अजीब और गरीब फरमान जारी किया। स्कूल में बच्चों को सफेद कुर्ता-पायाजा और टोपी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिए गए थे। तो वहीं बच्चों के घर से अपने साथ कोरमा लाने की भी बातें कहीं थी। इस मामले में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और गौतम इंटरनेशनल स्कूल का नाम सामने आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक ईद के त्योहार के दिन बच्चे स्कूल पहुंचे थे। उन्हें स्कूल प्रबंधक ने नमाज पढ़ाई। इस के बाद अभिभावकों ने दोनों स्कूल प्रबंधकों की शिकायत पुलिस को दी और जमकर हंगामा किया। विवाद बढ़ता देख प्रिंसिपल वहां से फरार हो गया। सोमवार को स्कूल खुला तो हिंदू वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Join-WhatsApp-Group

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने दोनों स्कूल प्रबंधकों पर आरोप लगाए और कहा कि ईद के छुट्टी होती है लेकिन बच्चों को स्कूल बुालाय गया। यहीं नहीं स्कूल में सफेद कपड़े और टोपी पहनने को बोला गया। वहीं बच्चों से अपने साथ घर से कोरमा लाने को कहा गया। ये वही स्कूल हैं जिन्होंने होली खेलने पर रोक लगाई थी।

बजरंग दल के प्रांत अधिकारी विकास वर्मा का कहना है कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की उत्तराखंड में सितारगंज और देहरादून में ब्रांच है। साथ ही पूरे देश भर में 700 से ज्यादा ब्रांच हैं। आरोप है कि ये स्कूल द्वारा एक धर्म विशेष के प्रति छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

स्कूलों की ओर से इन आरोपो से इंकार किया गया है।  पुलिस प्रशासन का कहना है कि जो आरोप है उनकी जांच की जा रही है और तहरीर ले ली गई है। वही मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने भी जांच का आश्वासन दिया। इससे पहले एक बच्चे द्वारा किताब से पढ़कर अभिभावकों को अब्बा और अम्मी कहने का मामला भी देहरादून से सामने आया था, जिसकी जांच चल रही है।

To Top