देहरादून: शहर के सेलाकुई के रहने वाले 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। देहरादून आने के बाद उसे बुखार की शिकायत थी। युवक खुद को महंत इंद्रेश अस्पताल में दिखाने के लिए गया था। विदेश की हिस्ट्री के के बारे में डॉक्टरों को पता चला तो उन्होंने युवक का सैंपल लिया गया और 26 मार्च को युवक का सैंपल हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज लैब भेजा गया।
रिपोर्ट में सामने आया कि युवक में कोरोना वायरस से ग्रस्त है। युवक को देहरादून के दून अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। इस बारे में डॉ. पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि युवक को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। यह पता किया जा रहा है कि दुबई से आने के बाद युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। युवक के घर में चार अन्य सदस्य भी हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी सदस्यों को कोरंटाइन किया गया है। उनमें कोरोना वायरस के लक्ष्यण प्राप्त नहीं हुए हैं।
सेलाकुई के युवा में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा छह तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का एक प्रशिक्षु आईएफएस इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गया है। जबकि दो अन्य ट्रेनी आईएफएस की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है। जबकि दून अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और कोटद्वार अस्पताल में भर्ती युवक की हालत में भी सुधार हो रहा है।