Dehradun News

उत्तराखंड में बाहर से आकर खोला स्पा सेंटर, देह व्यापार के लिए Just Dial का लिया सहारा

Ad

Raid: Dehradun: Spa Centre: राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक और मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चकराता रोड स्थित एक स्पा एंड सैलून में मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। मिली गुप्त सूचना के आधार पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

छापे के दौरान स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से दो ग्राहकों – अभय नयन और विपिन धनखड़ (दोनों बिजनौर के रहने वाले) को हिरासत में लिया, साथ ही आठ पीड़ित युवतियों को मुक्त कर उनके परिजनों को सौंपा गया।

स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह (निवासी रामपुर मनिहारन, सहारनपुर) और संचालक सागर चौधरी (निवासी छिदबना, सहारनपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कैंट थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में अनुज सिंह ने कबूल किया कि वह पिछले कुछ समय से स्पा सेंटर को “मसाज सर्विस” के नाम पर संचालित कर रहा था और जस्ट डायल व मोबाइल कॉल्स के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था। वह “एक्स्ट्रा सर्विस” के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से जबरन अनैतिक कार्य कराता था। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है।

Ad Ad
To Top