Train: Uttarakhand: Jammu: Katra: रेलवे से एक बड़ी खबर सामने आई है कि गाड़ी संख्या 14609/14610 (योगनगरी ऋषिकेश – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हेमकुंड एक्सप्रेस) का पहले परिवर्तित किया गया ओरिजनेटिंग/ टर्मिनेटिंग स्टेशन, जो कि ऋषिकेश स्टेशन के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन किया गया था, अब इसे फिर से योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर ही रखा गया है।

03 अप्रैल 2025 से 01 जनवरी 2026 तक, गाड़ी संख्या 14609 (योगनगरी ऋषिकेश – माता वैष्णो देवी कटड़ा हेमकुंड एक्सप्रेस) का प्रस्थान समय योगनगरी ऋषिकेश से सायं 17:20 बजे होगा। वहीं, 02 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक, गाड़ी संख्या 14610 (माता वैष्णो देवी कटड़ा – ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस) का आगमन समय भी पूर्व की तरह योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर प्रातः 08:30 बजे रहेगा।
