Dehradun News

देहरादून का संडे बाजार अब शहर से बाहर! जानें नई लोकेशन

dehraduni news
Ad

Dehradun : SundayBazaar : TrafficManagement : DistrictAdministration : MetroLand : शहर में संडे बाजार के कारण लगातार यातायात जाम और आमजन की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर अब लैंसडाउन चौक के निकट रेंजर्स ग्राउंड में लगने वाला रविवार साप्ताहिक बाजार आईएसबीटी देहरादून के पास उत्तराखण्ड मेट्रो रेल लिमिटेड की भूमि पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रेंजर्स ग्राउंड में हर रविवार भारी संख्या में आमजन और वाहनों के आने से लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल चौक और क्रॉस रोड तिराहे सहित आसपास के मार्गों में यातायात जाम की स्थिति बन जाती थी। इससे बुजुर्ग, बच्चे, मरीज और आकस्मिक सेवाओं में बाधा उत्पन्न होती थी।

स्थानांतरण के बाद अब बाजार संचालन ऐसे क्षेत्र में होगा जो वर्तमान में खाली है और एमडीडीए के कब्जे में है। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक उस भूमि पर मेट्रो परियोजना से संबंधित कोई कार्य शुरू नहीं होता।

जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत यह आदेश जारी किया है ताकि सार्वजनिक परिवहन और आवश्यक सेवाओं का संचालन निर्बाध बना रहे।

इस फैसले से आमजन को सुविधाजनक यातायात, मरीजों और आकस्मिक सेवाओं को सुचारु संचालन सुनिश्चित होगा और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top