SRH Vs GT: Delhi Capitals Disqualified: IPL Qualification Scenario:
IPL 2024 में क्वालिफिकेशन के लिए समर्थकों और टीम मैनेजमेंट को गणित का सहारा लेना पड़ रहा है। टीमों का प्लेऑफ तक का सफर अब उनके प्रदर्शन के साथ दूसरी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है। जी हां, जैसे दिल्ली और लखनऊ के मैच के बाद राजस्थान क्वालिफाई कर गई थी। कुछ उसी तरह कल हैदराबाद और गुजरात का मैच रद्द होने के बाद दिल्ली IPL 2024 की रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर और आरआर के बाद अब एसआरएच भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
हैदराबाद अंदर दिल्ली बाहर
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। हेड एंड शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने आए सभी प्रशंसकों की उम्मीदें भी बारिश के साथ धुल गई। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके कारण हैदराबाद को 13 मैचों में 15 अंक प्राप्त हुए और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान के साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। भले ही हैदराबाद के प्रशंसकों को खुशी मिली हो लेकिन दिल्ली के सभी फैंस के हाथ केवल निराशा ही आई। बता दें कि दिल्ली ने 14 मैच खेले हैं और 14 मैचों में उन्हें 14 पॉइंट्स ही मिले हैं। लेकिन नेट रनरेट कम होने के कारण दिल्ली डिस्क्वालिफाइ हो गई है।
इस साल का प्रदर्शन
दिल्ली के कप्तान के रूप में मैदान में वापसी करने वाले ऋषभ पंत का सपना इस साल फिर अधूरा ही रह गया है। ऋषभ पंत ने इस साल IPL में 13 मैचों में 446 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 155.40 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही 26 साल की उम्र में 150 छक्के लगाने वाले वह विश्व के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं भयानक सड़क दुर्घटना के बाद कप्तान के रूप में शानदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी जगह बनाई है।