दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होने वाले हैं। चुनावी रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता जैसे अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिसी और मनीष सिसोदिया समेत कई प्रमुख चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 60.54 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, पिछली बार दिल्ली में 62.60 फीसदी मतदान हुआ था।

