Life Style

इस तकनीक से होगा पीले दांते का सफाया, प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल टिप्स


हल्द्वानी: अगर सुंदर दिखना है तो दांतों को भी सुंदर लगना जरूरी होता है। अगर आपके दांत अच्छे नहीं है तो पूरी पर्सनालिटी खराब हो जाती है। बदलते वक्त के साथ लोगो ने जंक फूड खाना शुरू कर दिया है। इससे दांतों को खासा नुकसान भी पहुंचता है क्योंकि उसमें कई प्रकार के कैमिकल का प्रय़ोग होता है। इस कारण से लोगों के दांत छोटी उम्र में ही खराब होने लगते है। आज हम आपकों दांत में स्केलिंग और ब्लीचिंग के बारे में बताने जा रहा है।

इस विषय में हल्द्वानी प्रकाश डेटल क्लीनिक के डॉक्टर अनुराग अग्रवाल कहते है कि दांतों का ध्यान रखना काफी जरूरी है लेकिन युवा इस बात को नहीं समझ रहे है। छोटी-छोटी उम्र में बच्चो का रूट कैनाल हो रहा है । उन्होंने स्केलिंग के बारे में बताया कि ये एक  मैकेनिकल, टेक्निकल और साइंटिफिक माध्यम है, जिससे दांतों पर जमे मैल को स्क्रैच करके निकाल देते हैं। यह सामान्यतया दो से तीन बार करने में होता है।

Join-WhatsApp-Group

यह मसालों, धूम्रपान, चाय के ज्यादा सेवन से दांतों की यह समस्या होती है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो किसी भी समय दांतों की सफाई के लिए कराया जा सकता है। वहीं ब्लीचिंग के जरिये पीले दांतों को सफेद किया जाता है, यह दो घंटे तक होने वाली प्रक्रिया है। इसमें उपकरणों के माध्यम से यूवी किरणें दांतों पर डाली जाती हैं। तीन-चार प्रक्रिया में पीले दांत सफेद हो जाते हैं।

 

To Top